रिटायर फौजी निकला चरस माफिया

रिटायर फौजी निकला चरस माफिया
शेयर करें !

कोटद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कोटद्वार पुलिस एक्शन मोड़ है। जिसमे कोटद्वार पुलिस ने अपराधियो की धर पकड़ कर कामयाबी हांसिल कर रही है। कोटद्वार पुलिस ने कल वाहन चैकिंग के दौरान कोटद्वार ध्रुवपुर निवासी रिटायर्ड फौजी कमलेश खंतवाल से 210 ग्राम चरस के साथ 48 हजार रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया।
सीओ कोटद्वार अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी कमलेश खंतवाल चार वर्ष पूर्व फ़ौज से रिटायर हुआ था। रिटायरमेंट पर कमलेश को 18 लाख रुपये मिले। पैसो को कमलेश ने ब्याज पर देना सुरु किया जिसमें कमलेश का पैसा डूब गया। डूबे हुए पेसो की भरपाई के लिए कमलेश इस प्रकार के गलत धंधे में उतर गया और चरस बेचने लगा। कमलेश ने चरस बेचने के लिए धुरुवपुर गढ़वाली टँकी के पास परचून की दुकान खोल ली जिसकी आड़ में कमलेश युवाओं को चरस बेचता है। इस काम मे कमलेश के साथ संलिप्त अन्य लोगों की गिफ्तारी के लिए कोटद्वार पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *