अश्लील वीडियो प्रकरण में विदेशी महिला को लुकआउट नोटिस जारी
ऋषिकेश: अश्लील विडियो बनाने वाला वीडियोग्राफर हुआ गिरफ्तार, विदेशी महिला के लिए हुआ लुकआउट नोटिस जारी।
लक्ष्मण झूला पुल व एक रिजॉर्ट में बनाई गई अश्लील वीडियो प्रकरण में फोटोग्राफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, वही विडियो प्रकरण में शामिल फ्रांसीसी महिला के लिए पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है जिससे उक्त महिला विवेचना पूरी होने तक भारत से बाहर नहीं जा सकेंगी।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सकलानी ने जानकारी दी कि लक्ष्मण झूला पुल पर अश्लील वीडियो शूट करने के मामले में मुनि की रेती थाना पुलिस द्वारा वीरवार को वीडियो शूट करने वाले फोटोग्राफर विनोद पुत्र श्याम सिंह निवासी तपोवन को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले पुलिस पूछताछ में वीडियो शूट करने से मना कर रहा था।
प्रभारी निरीक्षक आर0के0 सकलानी ने बताया कि पुलिस ने लक्ष्मण झूला व आसपास के सी0सी0टी0वी0 फुटेज का गहनता से अवलोकन करने पर पाया कि दस अगस्त की सुबह उक्त विडियो को शूट किया गया था। जिसकी वीडियो पुलिस ने सुरक्षित कर ली है।
वही अश्लील वीडियो प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार की गई फ्रांसीसी महिला मेरी हेलन के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक द्वारा लुक आउट नोटिस जारी करवाया गया है। जिसके तहत विवेचना पूरी होने तक वह भारत से बाहर नही जा पाएगी।