स्वच्छता रैंकिंग में लैंसडौन छावनी ने प्राप्त किया चोथा स्थान
रिपोर्टर-मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन : केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम घोषित किया है जिसमें पूरे देश की 62 छावनियों की स्वच्छता रैंकिंग में लैंसडौन छावनी ने टॉप 5 में जगह बनाते हुए चोथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं मध्य कमान , लखनऊ में द्वितीय व उत्तराखंड की समस्त छावनियों में प्रथम स्थान अर्जित किया है । उक्त स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के कार्य में कैंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी भूपति रोहित (आई.डी. ई. एस.) व अन्य कर्मचारियों का सहयोग रहा है। विशेष रूप से इस कार्य में में छावनी कार्यालय के स्वच्छता निरीक्षक दीपक मिश्रा व सभी स्वच्छता दूतो, समस्त सफाई कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा है। जिनकी मेहनत और लगन से किए कार्यों से लैंसडौन छावनी परिषद को स्वच्छता रैंकिंग में उच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है । इस मौके पर मुख्य अधिशासी अधिकारी भूपति रोहित ने कहा कि छावनी परिषद लैंसडौन उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिए सभी छावनी परिषद के कर्मचारियों, स्वच्छता दूतो , मीडिया कर्मियों व समस्त जनता को इसके लिए आभार ज्ञापित करता हूं। और सभी लोग बधाई के पात्र हैं। जिनकी मेहनत और लगन से आज छावनी क्षेत्र लैंसडौन इस मुकाम पर पहुंचा है।