झंडीचौड़ युवा बेरोजगार संगठन और युवा जागरूकता समिति ने थामा कांग्रेस का हाथ

झंडीचौड़ युवा बेरोजगार संगठन और युवा जागरूकता समिति ने थामा कांग्रेस का हाथ
शेयर करें !

कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झंडी चौड़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नाराज चल रहे युवाओ ने संगठन बनाकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। झंडी चौड़ टेंपू स्टेण्ड पर सभी युवाओ ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए। कांग्रेस में शामिल हो गए।

झंडी चौड़ युवा बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष हरीश चंद्र ने बताया की झंडी चौड़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में युवाओ को केवल भीड़ का हिस्सा बनने दिया। जब जब युवाओ ने आगे आने की कोशिश की तब तब उन्हें धकेल दिया गया। झंडी चौड़ युवा बेरोजगार संगठन अब सभी युवाओ ओर कांग्रेस से नाराज चल रहे लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है। काफी लोगों ने बीजेपी से कांग्रेस में जोड़ा गया साथ ही प्रवासी लोगों को भी युवा बेरोजागर संगठन से जोड़ा गया।

युवा जागरूकता समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सुरेंद्र सिंह नेगी ही कोटद्वार का भविष्य तय कर सकते है। उनकी समिति के सदस्यों ने उनका हाथ थाम लिया है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विधानसभा से पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को जीत दिलवाएंगे। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने सभी युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा की युवा आज बेरोजगारी से परेशान है मौजूदा बीजेपी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा के सिवाय कुछ नही किया है। आज युवा बीजेपी की इस चाल को समझ चुका है। पूर्व मंत्री ने कहा की कोटद्वार के विकास में रोड़ा अटकाने के लिए क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत को सीधे तौर पर ज़िम्मेदार ठहराया है। कोटद्वार की जनता को दिवास्वप्न दिखाने वाले तथा विकास के बड़े-बडे़ वायदे करने वाले विघायक ने कोटद्वार विधानसभा को पूरी तरह से बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।कोटद्वार विधानसभा को नशामुक्त कर समग्र विकास करने का वायदा करने वाले क्षेत्रीय विधायक की शह पर कोटद्वार विधानसभा में जगह-जगह शराब के ठेके खुलवाकर मोवाईल वैन से घर-घर शराब सप्लाई की जा रही है। नदियों में मानकों के विपरीत अंधाधुंध एवं खनन करवाकर नदियों के सीने को बुरी तरह से छलनी कर दिया है, कोटद्वार के लोगों के विरोध के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बगैर ही जबरदस्ती नगर निगम बना दिया है।कोटद्वार के सड़कों का बुरा हाल है, सड़कों पर गहरे गढ्ढे बने हुए है, लेकिन गढृढों का भरने वाला कोई नहीं है, कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का सपना दिखाने वाली सरकार क्षतिग्रस्त गूलों एवं नहरों को ठीक तक नहीं करवा पा रही है। लालढांग चिल्लरखाल का निर्माण भी पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बुद्धिप्रकाश, रमेश चन्द्र जगरी, गोविंद सिंह, धर्मसिंह, महेंद्र सिंह, अमन सिंह, रमेश रावत, शशि भूषण , संजय सिंह, मनोज सिंह, गणेश प्रसाद, रमेश सिंह, पदमा देवी, जयश्वरी देवी, माया देवी, अंजू चौहान, सरोजनी देवी, महावीर सिंह, सोनू भंडारी, अजयपाल सिंह, जितेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *