पूर्व प्रधान स्व. वेदप्रकाश को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधान स्व. वेदप्रकाश को दी  श्रद्धांजलि
शेयर करें !

रिपोर्टर-योगेश चौहान
कोटद्वार‌:- भाबर क्षेत्र के जनप्रिय समाजसेवी, झण्डी चौड के पूर्व प्रधान स्व0 वेदप्रकाश को क्षेत्रीय जनता ने नम आँखो से श्रद्धांजलि दी। सभा मे पहुंचे नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने भी उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके जीवनी में प्रकाश डालते हुए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि समाजसेवी स्व वेदप्रकाश का जन्म 1935 में हुआ था ।
समाज में लोकप्रिय होने के कारण 1972 में ग्राम झंडी चौड़ पश्चिम के ग्राम प्रधान बने. उन्होंने 1972 से 1988 15 साल तक ग्राम प्रधान के पद पर आसीन रहे । स्व वेदप्रकाश को उनके द्वारा गांव में विकास के लिए जाना जाता रहा है उनके जीवन काल में भाबर के झण्डी चौड मे पानी के हाहाकार मचा हुआ था तब बड़े संघर्षों बाद एक टूबवेल निर्माण को उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के रूप में जाना जाता है । उनके अंतिम समय में घर पर खेती के कार्यो में व्यस्त रहे जिसके कारण 2002 में अपनी खेत कि फसलों के देखकर करते वक्त जंगली हाथी द्वारा उन्हें खेत हमला कर दिया जिसमें उनकी मृत्यु हो गयी थी ।
वही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी कहा की स्व0 वेदप्रकाश उनके राजनीतिक जीवन मे ऊर्जा के श्रोत रहे है उनकी राजनीतिक नींव उन्होंने ही रखी है। वह समाज के लिए जिए है वो एक निर्मोही व्यक्ति थे। इसके बाद स्थानीय पार्षदों द्वारा मेयर हेमलता नेगी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने नंबर एक ट्यूबवेल के पास स्मृति द्वार बनाने की बात कही ।
जिसपर महापोर हेमलता नेगी ने आश्वासन दिया की स्व वेदप्रकाश के नाम से स्मृति द्वार के निर्माण का प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में रखा जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 37, 38, के पार्षद सुखपाल शाह, अमित नेगी, दुदुम्भी के प्रधान संपादक सुधींद्र नेगी, भारत भूषण, पूर्व प्रधान पूरन चंद्र, समाजसेवी सुरेश चन्द्र, विशम्बर दयाल मुनि ट्रस्ट के सचिव सुरेंद्र लाल आर्य, विकास कुमार आर्य, चंद्रमोहन, प्रेम सिंह चौहान,आदि ने उपस्थित रहकर अपने यादों को स्थानीय ग्रामीणों में साझा किया ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *