अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने किया सीज।
![अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने किया सीज।](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot_20240205-114154_WhatsApp.jpg)
![](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2024/02/20240208_102415-scaled.jpg)
![](https://samachar27.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-09-at-5.58.37-PM.jpeg)
कोटद्वार:– कोटद्वार रेंज के अंतर्गत सूखरो नदी में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत लगातार दबीस और गस्त कर रहे है। रविवार देर साम संतन सिंह नेगी सुखरो नदी से आरबीएम चोरी कर खुनीबढ़ रोड पर आ था। इसी दौरान खनन माफिया संतन सिंह नेगी वन कर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसमे तुरंत डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने अपने टीम के साथ घेराबंदी कर आरबीएम से भरे ट्रेक्टर को पकड़ लिया।
इस दौरान डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से बहरे ट्रैक्टर को निंबुचौड खुनीबढ मार्ग से पकड़कर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
टीम में अखिलेश रावत–डिप्टी रेंजर,कोटद्वार रेंज।
संजय सिंह नेगी–वन आरक्षी
सचिन–दैनिक वन श्रमिक आदि मौजूद थे।