दहेज उत्पीड़न में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

दहेज उत्पीड़न में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
शेयर करें !

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी की एक विवाहित युवती ज्योति की दहेज उत्पीड़न के चलते हत्या के आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पायी है जिसके बाद परिजन अब मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे है, युवती के परिजनों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दोषियों को पकड़वा कर उन्हें फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है।
मृतक ज्योती की बहन ने बताया की शिक्षित समाज में आज सरकार की ओर से बेटियों को बचाने और बढ़ाने के लिए तमाम योजनाओं का प्रचार प्रसार तो किया जा रहा है लेकिन आज भी बेटियों पर जुर्म किस तरह हावी है इसका ताजा उदाहरण पौड़ी की ज्योति है। जिसे की दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद उसके साथ मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया गया और इसे आत्महत्या करार देने का प्रयास किया जा रहा है।
परिजनों का आरोप है कि इस मामले पर हमारा कानून और पुलिस प्रशासन दोनों ही मूकदर्शक बने हुए हैं आज एक सप्ताह बीतने के बाद भी ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है और ना ही किसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही हुई है जिससे साफ जाहिर होता है कि आज महिलाएं हमारे समाज में सुरक्षित नहीं है जिस समाज को हम शिक्षित बनाने का काम कर रहे हैं वह अभी भी अशिक्षित ही है, आज भी महिलाओं को दहेज के लिए पड़ताडित कर उनकी हत्या कर दी जाती है और दोषियों को आज भी सजा देने में सरकार और कानून दोनों ही नाकामयाब साबित हो रहे हैं, परिजनों की ओर से बताया गया है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है वही वर पक्ष की ओर से उन्हें राजनीतिक संबंधों के चलते उन्हें डराने धमकाने का काम किया जा रहा है, कहा कि यदि जल्द उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो दोनो भाई बहन देहरादून जा कर आत्मदाह कर देंगे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *