जिला योजना की बैठक में 2020-21 के लिए 44 करोड़ 83 लाख का बजट स्वीकृत

जिला योजना की बैठक में 2020-21 के लिए 44 करोड़ 83 लाख का बजट स्वीकृत
0 0
शेयर करें !
Read Time:10 Minute, 28 Second

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक में 2020-21 के लिए 44 करोड़ 83 रूपये का बजट को प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के पश्चात स्वीकृत कर दिया गया। इस बार जो बजट स्वीकृत किया गया है वह पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। बैठक में जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्गों एवं फ्लाई ओवरों के निर्माण में तेजी लाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
जिला योजना समिति की बैठक में हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होने नलकूपों के रखरखाव के मामले में मिल रही शिकायतों को देखते हुए उनकी जांच करने की भी बात कही है। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि वह विकास से संबंधित सभी सूचनाएं विधायकों व जनप्रतिनियों को उपलब्ध करवायें। उन्होने चेतावनी दी कि योजनाओं के कियान्वयन में किसी भी प्रकार का भेदभाव न किया जाए।
जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा आज हरिद्वार स्थित सीसीआर सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रुपये 44 करोड़ 83 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया, जिसमें सामान्य मद में रूपये 3527.00 लाख, अनुसूचित जाति हेतु रूपये 934.00 लाख एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 22.00 लाख की धनराशि शासन द्वारा अनुमोदित की गयी है, जो गत वर्ष के अनुमोदित परिव्यय से 10 प्रतिशत अधिक है।
वर्ष 2020-21 में जिला योजना के लिए स्वीकृत परिव्यय रुपये 4483.00 लाख के सापेक्ष रूपये 1302.63 लाख निर्माण कार्यों के चालू दायित्वों की पूर्ति हेतु एवं रूपये 2025.64 लाख वचनबद्ध मदों की पूर्ति हेतु तथा रूपये 1154.73 लाख नये कार्यों हेतु प्रस्तावित किये गये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर ने बताया कि शासन द्वारा वार्षिक जिला योजना वर्ष 2020-2021 के अन्तर्गत कुल धनराशि का 60 प्रतिशत पुराने चालू/वचनबद्ध मदों हेतु प्राविधानित किया गया था,  शेष 40 प्रतिशत पीआरडी स्वंय सेवकों के पारिश्रमिक/मानदेय तथा कोविड 19 से प्रभावित अर्थ व्यवस्था के सुधार हेतु रोजगारोन्मुखी विभागों की योजनाओं हेतु प्राविधानित किया गया था। प्रभावित अर्थ व्यवस्था के कारण सीमित वित्तीय संसाधनों के दृष्टिगत नवीन निर्माण कार्यो हेतु प्रतिबंधित किया गया था। जिस पर समिति ने असहमति जतायी थी और संशोधन हेतु समिति द्वारा नये कार्यो को प्रस्तावित किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री सी. रविशंकर के माध्यम से ज्ञापन के रूप में एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया था। जिसके बाद शाासन द्वारा आंशिक संशोधन करते हुए जिन जनपदों में कोई भी चालू कार्य शेष नहीं है अथवा बहुत कम है, ऐसे जनपदों में आवंटित धनराशि के सापेक्ष अपरिहार्य परिस्थितियों में नये कार्यो को जिला योजना में प्रस्तावित कर सम्मिलित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद हरिद्वार में चालू कार्य पूर्व से हैं, परन्तु जिला योजना समिति के समक्ष यह तथ्य प्रस्तुत करन के उपरान्त समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जनपद हरिद्वार में महाकुम्भ-2021 के मद्देनजर सड़कों का निर्माण किया जाना आवश्यक है। मानसून के कारण वर्षा से भी सड़कों का बुनियादी ढांचा प्रभावित हुअ है। महाकुम्भ में सम्पूर्ण भारत से जनपद में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। ऐसी स्थिति में नये कार्यो को बिल्कुल भी नगण्य नहीं किया जा सकता है। शासन निर्देशानुसार एवं जनपद हरिद्वार में दैवीय आपदा से प्रभावित बुनियादी संरचना एवं महाकुम्भ 2021 तथा जनपद की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्न विभागों को अतिरिक्त एवं नये कार्यो हेतु धनराशि प्रस्तावित की गयी है। जनपद की कुल प्रस्तावित धनराशि से विभिन्न विभागों के माध्यम से कुल 42852 व्यक्तियों हेतु रोजगार सृजन किया जायेगा। जिसमें से 20252 व्यक्तियों को डायरेक्ट बेनेफिट के माध्य से लाभान्वित किये जाने का प्रस्ताव है।
जनपद के पंचायतिराज विभाग हेतु गत वर्ष धनराशि प्रस्तावित नहीं की गयी थी, वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभाग को ग्रामीण सड़क एवं सीसी रोड हेतु कुल धनराशि 826.00 लाख प्रस्तावित की गयी है। धनराशि से क्षतिग्रस्त एवं नयी सड़कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावि है।
 लोनिवि की चालू योजनाओं हेतु  640.13 लाख तथा नई योजनाओं हेतु 44.00 लाख की धनाराशि, पूल्ड आवास योजनांतर्गत चालू योजनाओं हेतु गत वर्ष 272.35 लाख के सापेक्ष इस वर्ष 53.65 की अतिरिक्त धनराशि का आवंटन कर विभाग को कुल 326.00 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गयी है। पेयजल निगम अंतर्गत नये हैण्डपम्पों के अधिष्ठापन हेतु 180.00 लाख, जल संस्थान को कुल 200.00 लाख, राजकीय सिंचाई (नहर) को चालू योजनाओं हेतु 287.00 लाख नयी योजनाओं के अन्तर्गत किसानों की भूमि कटाव एवं बाढ़ सुरक्षा हेतु 104.73 लाख की धनराशि, एलोपैथिक चिकित्सा गत वर्ष विभाग को आवंटित 30.00 लाख के सापेक्ष इस वर्ष कोविड 19 के दृष्टिगत 43.80 लाख की अतिरिक्त धनराशि प्रस्तावित की गयी है। प्रस्तावित धनराशि से कोरोना महामारी से बचाव हेतु कार्य किये जायेंगे। ग्राम्य विकास, कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा, दुग्ध विभाग, गन्ना विकास, रेशम, युवा कल्याण, प्राविधिक शिक्षा सहित सभी विभागों के लिए धनराशि प्रस्तावित की गयी।
बैठक में भगवानपुर विधायक श्रीमती ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक श्री आदेश चैहान, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल, विधायक श्री काजी निजामुद्दीन, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री सुभाष वर्मा, राज्य मंत्री श्री विनोद आर्य, मेयर हरिद्वार श्रीमती अनीता शर्मा,  जिलाध्यक्ष भाजपा जयपाल सिंह चैहान, श्री अमन त्यागी, जिला महामंत्री, भाजपा सहित समस्त जिला योजना समिति सदस्य, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री पूरण सिंह तोमर, डीडीओ श्री पुष्पेन्द्र सिंह चैहान सहित जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा कोरोनो फ्रंरट लाइन वर्करों को जिला प्रशासन की ओर से दी जाने कोविड मैनेजमेंट किट भी वितरित की गई। कलेक्ट्रेट फ्ररंट लाइन कार्मिक के रूप में अपर जिलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार मिश्र तथा विभिन्न तहसीलों की ओर से उप जिलाधिकारियों ने किट प्राप्त की। बैठक में कोविड 19 के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों तथा औद्योगिक एसो. के प्रतिनिधियों को भी प्रशस्ति पत्र दिये गये.

About Post Author

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *