दमयंती रावत को सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद से हटाया गया
देहरादून:- उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष पद से विदाई के बाद अब श्रम मंत्री हरक सिंह रावत को एक और झटका लगा है । हरक समर्थक दमयंती रावत को सचिव पद से हटा कर मूल विभाग में योगदान देने के आदेश दिए गए हैं । उनके स्थान पर श्रम आयुक्त को सचिव का दायित्व देने की शासन से सिफारिश की गई है ।
बोर्ड के नए अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने इसकी पुष्टि की है । शासन ने 20 अक्तूबर को कर्मकार कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन किया था । पुनर्गठन की इस कवायद में अध्यक्ष पद से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को हटा दिया गया था । उनके स्थान बोर्ड की कमान संविदा श्रम बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को सौंपी गई थी ।
इस अधिसूचना में बोर्ड के सचिव पद की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव या सचिव श्रम को देने का उल्लेख था । इस पद पर दमयंती काबिज थीं । अधिसूचना से साफ हो गया था कि दमयंती को भी दायित्व से मुक्त कर दिया है । लेकिन अगले ही दिन बोर्ड के सचिव पद पर बदलाव न करने की संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई । इसे लिपकीय त्रुटि बताया गया था , लेकिन बृहस्पतिवार को दमयंती की भी बोर्ड से छुट्टी कर दी गई ।
दमयंती रावत को भेजा गया मूल विभाग
प्रांतीय शिक्षा सेवा की उप शिक्षा निदेशक दमयंती रावत 27 दिसंबर 2017 से बोर्ड में कार्याधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर थीं । वह कामचलाऊ तौर पर बोर्ड के सचिव पद का दायित्व निभा रही थीं । बोर्ड अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के आदेश के मुताबिक दमयंती रावत को 20 अक्तूबर के बोर्ड के पुनर्गठन की अधिसूचना के क्रम में सचिव पद से हटाया गया है । आदेश में कहा गया है कि दमयंती रावत को बोर्ड के कार्याधिकारी के पद से मुक्त किया जाता है । उन्हें निर्देश दिए कि वह अपने मूल विभाग में योगदान दें ।