फर्स्ट नयारवेली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल 19 नवम्बर से, जिला पर्यटन अधिकारी और एसडीएम ने ली बैठक

फर्स्ट नयारवेली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल 19 नवम्बर से, जिला पर्यटन अधिकारी और एसडीएम ने ली बैठक
शेयर करें !

लैंसडौन:-फर्स्ट नयारवेली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल 19 नवम्बर से 22 नवंबर तक सतपुली , बिलखेत के समीप आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल की अध्यक्षता में गुरुवार को टिपिन टॉप स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के पर्यटक आवास गृह में जिला पर्यटन अधिकारी और ग्रामीण होटल एसोसियशन और नगर होटल एसोसिशन की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर्णा ढौंढियाल और जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि पर्यटन को विकसित करने के लिए लैंसडौन और उसके आस पास के क्षेत्र में जिलाधिकारी पोड़ी के आदेशानुसार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है ।

एडवेंचर फेस्टिवल आयोजित होने से पर्यटन के क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ेंगी। जिसका लाभ लैंसडौन और उसके आस पास के होटल व्यवसायियों को मिलेगा। फर्स्ट नयारवेली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल चार दिवसीय 19 नवंबर से आयोजित किया जाएगा। जिसमे तीन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमे कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है जिसके अन्तर्गत एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग ,ट्रेल रनिंग, मांउटेन बाइकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। और स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। फेस्टिवल की शुरुआत 19 नवंबर को लैंसडौन क्षेत्र के सिसलडी से सतपुली तक माउंटटेन बाइकिंग से की जाएगी। जिसके लिए 31 अक्टूबर को देहरादून और अन्य जगहों की चार सदस्य टीम रेकी करने पहुंचेगी। और जिलाधिकारी पोड़ी के साथ आगामी रूपरेखा के लिए होटल पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जाएगी। फेस्टिवल की अपने स्तर से तैयारी और प्रचार प्रसार के लिए होटल एसोसिशन को निर्देशित किया। जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि होटल व्यवसायियों द्वारा कॉवीड -19 को लेकर उसकी सावधानी के लिए जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित की जाएगी। पोड़ी जनपद से आठ युवाओं को पैराग्लाइडिंग के प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा गया था। जो कि प्रशिक्षण प्राप्त कर लौट चुके है। और सात युवा हिमाचल में प्रशिक्षण ले रहे है । जो कि स्वरोजगार के लिए अहम कदम साबित होगा । जिससे युवाओं को रोजगार की दिशा में प्रेरणा मिलेगी।

इस दौरान एसडीएम अपर्णा ढौंढियाल और जिला पर्यटन अधिकारी ने कोवींड -19 को लेकर सावधानी बरतने के लिए जारी दिशा निर्देशों के पत्रक होटल व्यवसायियों को वितरित करते हुए कहा कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बार बार हाथ धोए।

इस मौके पर ग्रामीण होटल एसोसियशन के अध्यक्ष सुनील बख़्शी, महासचिव अजय सतिजा, उपाध्यक्ष अजय शंकर ढौंढियाल,हेमा शर्मा, कल्याण सिंह, जितेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष होटल एसोसियशन सलीमउर रहमान, विजय अग्रवाल,सोहन जुयाल, फिरोज खान सहित होटल व्यवसाई , राजेश ध्यानी,अनुज खंडेलवाल और मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *