नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़,डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवाई बरामद

नकली दवाई फैक्ट्री का भंडाफोड़,डेढ़ करोड़ रुपये की नकली दवाई बरामद
शेयर करें !

रुड़की: रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रही नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर बड़ा खुलासा किया है ।

करोड़ों की कीमती दवाइयां और चार लाख से अधिक की नकदी ड्रग विभाग और पुलिस ने बरामद की है यह कंपनी पिछले लंबे समय से नामी कंपनियों के नाम से दवाई तैयार कर पूरे उत्तराखंड में सप्लाई कर रही थी। देर रात तक चली कार्रवाई में फेक्टरी मालिक व उसके सहायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी प्रवीण त्यागी और कपिल त्यागी सरधना ज़िला मेरठ के निवासी हैं जो उत्तराखंड रूडकी के सालियर में फेक्ट्री बनाकर दवाई तैयार कर रहे थे । पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई कंपनी में ज़िफी और टोरेन्ट कंपनी के नाम से दवाइयां तैयार की जा रही थी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने जिन धाराओं में केस दर्ज किया है उनमें 274,275, 276, 420,467, 468, 471, 307 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है इसके अलावा औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत भी धारा लगाई गई है

पुलिस के मुताबिक डेढ़ करोड़ की दवाई भी कंपनी से बरामद हुई है जो नामी कंपनी के नाम से बाजार में सेल की जा रही थी सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि जिस कंपनी को पकड़ा गया है उसमें विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक वायरल फीवर थ्रोट इनफेक्शन किडनी इन्फेक्शन ब्लड प्रेशर सर्दी जुखाम बुखार और घाव को सुखाने वाली दवाइयां तैयार की जा रही थी पुलिस की कई घंटे की कार्रवाई में कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *