चुनाव के युद्ध मे कांग्रेस एकजुट होगी

Read Time:1 Minute, 9 Second
हल्द्वानी:- आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के अंदर खाने चल रहे सियासी संग्राम पर हरीश रावत ने कहा कि इसे सियासी संग्राम के रूप में या आपसी झगड़े के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए यह तो एक फौज के भीतर वार्मअप और एक्सरसाइज हो रही है। चुनाव के युद्ध में पूरी कांग्रेस फौज एकजुट होगी क्योंकि आगामी विधानसभा चुनाव का मुकाबला भाजपा बनाम जनता के बीच है कांग्रेस तो केवल माध्यम है जिस तरह हल्द्वानी के आईएसबीटी और जून को खत्म कर दिया गया और अब एक जुमला मिनी सचिवालय का छोड़ा गया है तो इससे साफ है कि जनता अपने 4 सालों का हिसाब लेने के लिए आतुर खड़ी है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को उनके किए हुए कार्यों का जवाब मिल जाएगा।