बसपा ने सड़को पर उतरकर किया प्रदर्शन
लक्सर:- बिहार के वैशाली में युवती को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने से नाराज बसपा की खानपुर इकाई ने लक्सर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा युवती के हत्यारों को फांसी पर लटकाने के साथ ही पीड़िता के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दिए जाने की भी मांग की है।
वैशाली (बिहार) में गुलनाज नामक युवती को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना को लेकर बसपा के प्रदेश महासचिव पंकज सैनी व जिला महासचिव मोनू राणा के नेतृत्व में संगठन की खानपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सोमवार को लक्सर के बालावाली तिराहे पर इकट्ठा हुए। इसके बाद उन्होंने तिराहे से शुरू करके तहसील मुख्यालय तक पैदल जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर उन्होंने एसडीएम पूरण सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि गरीब, दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों पर अभी भी खुलेआम अत्याचार हो रहे हैं। हाथरस हो या वैशाली, सभी जगह पीड़ितों को न्याय दिलाने में प्रशासन व सरकारें नाकाम रही हैं। कहा कि जहां भी आरोपी अमीर या प्रभावशाली परिवारों के होते हैं, वहां पुलिस, प्रशासन व सत्ता सब उन्हें ही बचाने में जुट जाते हैं। बसपा कार्यकर्ताओं ने मांग की कि वैशाली की युवती की निर्मम हत्या करने वाले सभी आरोपियों को सरकार तत्काल फांसी की सजा दिलाने की व्यवस्था करे, साथ ही मृतक युवती के परिवार के लोगों को मुआवजा दिलाया जाए।