सुन्ना–हलाई तल्ली मोटर मार्ग के निर्माण की कटिंग का ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने किया भूमिपूजन।
एकेश्वर:–विकासखंड एकेश्वर में सुन्ना व हलाई तल्ली के ग्रामीणों को जल्द ही मोटर मार्ग की सुविधा मिल जाएगी। ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी ने सुन्ना – हलाई तल्ली मोटर मार्ग के निर्माण की कटिंग का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। नीरज पांथरी ने बताया कि 2.9 किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण
1.4 करोड़ की लागत से होगा। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोनिवि पाबौ को सौंपी गई है। मार्ग निर्माण से उक्त गांवों के 50 से अधिक परिवारों के साथ ही प्रवासी ग्रामीणों को यातायात की सुविधा मिलेगी।
इस दौरान बीडीओ धनपाल सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप असवाल, सांसद प्रतिनिधि बीरेंद्र बमोला, ग्राम प्रधान अमिता देवी मौजूद रहे।