टनल टूटे से हुआ बड़ा हादसा,कई मजदूर फसे होने की है आशंका।

टनल टूटे से हुआ बड़ा हादसा,कई मजदूर फसे होने की है आशंका।
0 0
शेयर करें !
Read Time:3 Minute, 51 Second

उत्तरकाशी– उत्तराखंड की सबसे बड़ी टनल सिलक्यार टनल पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया टनल के अंदर काम करने गए मजदूर टनल का एक बड़ा हिस्सा टूटने से टनल के अंदर ही फंस गए सूचना के अनुसार 35 से 40 लोग टनल के अंदर ही फंसे हैं टनल यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्करा से पोल गांव बड़कोट तकनिर्माणाधीन चल रही है जिसमें 4 किलोमीटर तक सुरंग का कार्य गतिमान हो चुका है टनल कार्य निर्माण के दौरान बड़ी संख्या में रात दिन दोनों शिफ्ट में मजदूर और कर्मचारी यहां पर काम करते हैं गनीमत रही त्योहार दीपावली के कारण यहां कम मजदूर काम करने गए थे लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस टनल पर कई बार टूटने की खबरें सामने आ चुकी है लेकिन निर्माण कंपनी एनएचआईडीसीएल और नवयुगा की भारी लापरवाही सामने आई है निर्माण के दौरान जब टनल टूटी तो टनल का ऑक्सीजन पाइप भी मलबे की चपेट में आने से टूट गया साथ ही रेस्क्यू कार्य टीम मौके पर पहुंच गई है लेकिन ऑक्सीजन पहुंचाने का काम अभी शुरू किया जा रहा है ऑक्सीजन कंप्रेसर में खराबी आने के कारण ऑक्सीजन कंप्रेसर का ट्रीटमेंट चल रहा है जैसे ही ऑक्सीजन कंप्रेसर ठीक होता है अंदर फंसे मजदूरों के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी बताया जा रहा है की टनल का 100 से 150 मी का हिस्सा गिरा है जिससे रेस्क्यू कार्य करने में भारी दिक्कतें आ रही है कंपनी द्वारा फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए बड़ी-बड़ी मशीन लगाई जा रही है जिससे अंदर फंसे मजदूरों को स कुशल निकाला जा सके लेकिन बड़ा सवाल यह है की कितनी देर तक फंसे हुए मजदूर टनल में रह पाएंगे इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है आपको बता दें कि सिलक्यार पोल गांव टनल यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गंगा और यमुना वैली की दूरी काम करने को अंडरग्राउंड टनल बनाई जा रही है जो 4.5 किलोमीटर की है जिसमें 4 किलोमीटर का काम लगभग पूरा हो चुका है टनल की लागत 8 करोड रुपए है टनल का काम दिसंबर 2023 तक पूरा होना बताया जा रहा है। लेकिन आज सुबह टनल का एक हिस्सा गिरने से 35 से 40 लोगों की जान पर खतरा बनने लगा है अब तक अंदर फंसे लोगों की कोई सूचना नहीं है और ना ही उन तक ऑक्सीजन और खाद्य सामग्री पहुंचाई जा सकी है। दीपावली का त्यौहार होने की वजह से स्थानीय लोग आज टनल में काम नहीं कर रहे थे जिस कारण टनल में फंसे लोगों की संख्या कम हो पाई जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ एनडीआरफ लोकल पुलिस एम्बुलेंस डॉक्टर मौके पर तैनात है जैसे ही टनल के अंदर फंसे लोगों का रेस्क्यू किया जाता है अंदर फंसे हुए लोगों को ट्रीटमेंट और रेस्क्यू किया जाएगा।

About Post Author

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *