भू स्वामित्व योजना का मिलेगा लाभ
बाजपुर: बाजपुर में श्रेणी 6-2 की सरकारी भूमि पर लंबे समय से रह रहे लोगों के पास भूमि का अधिकार नहीं है। ऐसी भूमि पर काबिज लोगों के लिये केंद्र सरकार द्वारा भू स्वामित्व योजना चलाई गई है। इसी योजना के तहत तहसील क्षेत्र के सभी राजस्व लेखाकार, रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी चार चरणों में होने वाले सर्वे में लगे हुए हैं। जिसके चलते अभी तक तहसील कर्मचारियों ने सर्वे के पहले चरण में लगभग 40 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को चिंहित कर लिया है जो सरकारी भूमि पर रह रहे हैं। साथ ही श्रेणी 6-2 की भूमि पर चूना मार्किंग भी कर दी गई है। तहसीलदार प्रेम सिंह चैहान ने बताया कि अब तक जिन 40 गांव का सर्वे हो चुका है। जिसमे 1720 ग्रामीण है जो इस श्रेणी के लाभ क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही चारों चरणों की सर्वे रिपोर्ट बनाकर सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून को भेज दी जायेगी जिसके बाद अगली कार्रवाई देहरादून से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में केएलएम गूगल मैप तैयार करने, तीसरे चरण में ड्रोन सर्वे तथा चौथे चरण में इस भूमि पर काबिज लोगों को नोटिस देना है।