महिला अधिवक्ता ने दरोगा पर लगाया योन शोषण और ठगी का आरोप
पौड़ी: जिले में एक महिला अधिवक्ता ने दारोगा पर यौन शोषण व पैसों की ठगी का आरोप लगाया । महिला ने कहा कि दारोगा ने शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए । इस संबंध में जब पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने जांच के नाम पर दारोगा का ही पक्ष लिया है । महिला ने अब महिला आयोग में शिकायत दर्ज की है । महिला अधिवक्ता ने इस मामले की शिकायत पुलिस महानिदेशक से की थी , जिस पर आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी प्रदीप कुमार राय ने की । महिला ने कहा कि पुलिस ने जांच के नाम पर दारोगा का बचाव किया है । जबकि सभी आरोपों के संबंध में उसके पास पुख्ता सबूत हैं । अधिवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से दारोगा से उसकी जान पहचान हुई थी । चार वर्षों तक शादी का झांसा देकर दारोगा शारीरिक संबंध बनाता रहा पर अब वह शादी से मुकर गया है । साथ ही कई बार उससे ली धनराशि भी नहीं लौटाई । मामले की शिकायत अब महिला आयोग से की गई है ।
एसएसपी पौड़ी पी.रेणुका देवी का कहना है कि महिला अधिवक्ता के आरोपों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दो बार कर चुके हैं । शादी के संबंध में कोई वायदा किया जाना साबित नहीं हुआ है । आरोपों को लेकर महिला अधिवक्ता कोई सबूत पेश नहीं कर पाई । दोनों के बीच दोस्ती थी और बातचीत होती थी ।