वार्ड 29 घमंडपुर की उम्मीद बन रहे तीरथ सिंह रावत।

वार्ड 29 घमंडपुर की उम्मीद बन रहे तीरथ सिंह रावत।
शेयर करें !

कोटद्वार– कोटद्वार में पार्षद पद उम्मीदवारों ने 23जनवरी को होने वाले चुनाव को लेकर कमर कस ली है और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आकर्षित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है और हर लुभावने हथकंडे अपना रहे है। जिससे जनता आसानी से उन्हें वोट देकर अपने वार्ड की बागडोर सौंप सके।
वहीं कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जो लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े रहते है और हर किसी के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते है उन्हीं सरल स्वभाव और मृदुलभाषी प्रत्याशियों में पहले नंबर पर वार्ड 29 घमंडपुर से तीरथ सिंह रावत है जिन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने पार्षद प्रत्याशी बनाया है। जिनका चुनाव चिन्ह है “हाथ” खाना नंबर 2.


आपको बताते चले कि जैसे ही निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हुई तो वार्ड29घमंडपुर की अधिकांश जनता ने मन बना लिया था कि तीरथ सिंह रावत पार्षद का चुनाव लड़ें और ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वार्ड को विकास की गति प्रदान करें।


घमंडपुर की जनता पार्षद प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत से उम्मीद इसलिए लगाती क्योंकि वह नगर निगम बनने से पहले 2008 में ग्राम प्रधान बने थे और 2008 से 2013 तक कई ऐसे विकास कार्य हुए जो आज भी घमंडपुर में दिखाई दे रहे है और मील का पत्थर साबित हुए है,ग्राम प्रधान रहते हुए तीरथ सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं को गांव तक पहुंचाया था। जिनमें इंदिरा आवास योजना,मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम),संपूर्ण स्वच्छता अभियान,सड़क निर्माण, जल आपूर्ति,बिजली,पानी,सफाई की व्यवस्था,किसानों के लिए सिंचाई नहरों का मरम्मत व निर्माण सहित कई योजनाएं धरातल तक पहुंचाई। जिसका लाभ आज भी घमंडपुर की जनता ले रही है। तीरथ सिंह रावत की इसी विकास की सोच को देखते हुए घमंडपुर की जनता बेशब्री से 23जनवरी का इंतजार कर रही है जिसमें वह आशीर्वादरूपी मतदान देकर तीरथ सिंह रावत को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए तैयार बैठे है। जिससे वार्ड29घमंडपुर विकास की रफ्तार पुनः पकड़ सके।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *