नगर निगम द्वारा कोटद्वार में हॉट बाजारों को लेकर हरी झण्डी मिल चुकी है
कोटद्वार। कोटद्वार में हॉट बाजार लगने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हॉट बाजारों में मिल रही सस्ती साग सब्जी से जनता को काफी राहत मिली है। जहाँ मंहगाई अपने पैर पसार रही वही हॉट बाजारों के खुलने से लोगों की जेबो को राहत मिली है। नगर निगम के अंतर्गत झण्डी चौड़ में भी हॉट बाजार लगना शुरू हो जाएंगे। इस रविवार से झण्डीचौड़ टेंपू स्टैंड पर सण्डे मार्केट लगना शुरू हो जाएगा, पूर्व में स्थानीय लोगों के द्वारा अपनी आजीविका चलाने के लिए सण्डे मार्किट का शुभारंभ हो चुका है। वहीं पूर्वी झण्डी चौड़ में लगने वाला सोमवार बाजार व झण्डी चौड़ उतरी में स्थित रामलीला मैदान में लगने वाला बुध बाजार भी नगर निगम के नियमानुसार खोल दिया जाएगा। कोटद्वार में लगने वाले हाट बाजार खुल चुके है जिसके लिए नगर निगम द्वारा तहबाजारी शुल्क लिया जाने लगा है।
संवैधानिक व्यवस्था में संविधान के धारा 19(1) के तहत भारत देश का नागरिक देश के किसी भी राज्य, शहर में रह सकता है व अपनी आजिविका चालने के व्यापार कर सकता है।