सुधांशु धुलिया के मुख्य न्यायधीश पर अधिवक्ताओ ने खुशी की जाहिर।

सुधांशु धुलिया के मुख्य न्यायधीश पर अधिवक्ताओ ने खुशी की जाहिर।
शेयर करें !

कोटद्वार:- गुवाहटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया के उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनने पर प्रदेश के अधिवक्ताओ के साथ साथ स्थानीय अधिवक्ताओ के खुशी जाहिर की है।
न्यायमूर्ति धूलिया उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक के मदनपुर गांव के मूल निवासी है तथा उनका जन्म लैंसडौन मे 10 अगस्त 1960 को हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून मे तथा उच्च शिक्षा लखनऊ एवं ईलाहाबाद मे हुई।
न्यायमूर्ति धूलिया के दादा भैरव दत्त धूलिया स्वतंत्रता सैनानी थे तथा कर्म भूमि अखबार के सम्पादक रहे, पिता के0सी0धूलिया इलाहाबाद उच्च न्यायालय मे न्यायाधीश रहे है।न्यायमूर्ति धूलिया से पूर्व न्यायमूर्ति पी0सी0 पन्त भी सुप्रीम कोर्ट मे न्यायाधीश रह चुके है।
न्यायमूर्ति धूलिया ईलाहाबाद हाईकोर्ट मे वकालत करते थे तथा उत्तराखंड बनने के नैनीताल हाईकोर्ट मे न्यायाधीश नियुक्त हुए उसके बाद वे गुहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे।
एडवोकेट जसवीर राणा ने कहा कि हमे इस बात पर गर्व है कि हमारे क्षेत्र से एक न्यायप्रिय बिद्वान न्यायाधीश देश की सबसे बडी अदालत के न्यायाधीश बने है कोटद्वार के सभी अधिवक्ताओ की ओर से बधाई प्रेषित करते हुए गृह जनपद कोटद्वार आने का निमंत्रण देते हैं।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पंत, पूर्व अध्यक्ष किशन पंवार, अनिल खंतवाल, आशुतोष कण्डवाल, अनुज भट्ट, प्रवेश रावत, सुनील खत्री, सहित सभी अधिवक्ताओ ने बधाई संदेश प्रेषित किया है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *