मास्क ना पहनने वालो पर पुलिस ने की कार्यवाही
रिपोर्टर-मुकेश अग्रवाल
लैंसडौन: कोतवाली पुलिस द्वारा छावनी क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी .रेणुका देवी के आदेशानुसार कोविड -19 महामारी से बचाव और जन जागरूकता के तहत आज मास्क वितरित किए और पुलिस गश्त के दौरान नियमो का उलंघन करते पाए गए 53 लोगो के चालान करते हुए अर्थदंड के रूप में जुर्माना वसूला।
कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सूरत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी के आदेशानुसार नियमो का उलंघन करते पाए गए लोग जिसमे बिना मास्क पहने घूम रहे और सोसल डिस्टेंस का पालन न करने की दशा में छावनी क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में पुलिस गश्त के दौरान 53 लोगो के चालान करते हुए सौ सौ रुपए का अर्थदंड वसूला। वंही पुलिस ने लोगो से नियमों के पालन करने की अपील भी की। इस दौरान पुलिस टीम ने छावनी क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में कोविड -19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करते हुए मास्क वितरित किए। जिससे अपने क्षेत्र को कोविड -19 के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। इस दौरान पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर रचना, पुलिस कर्मी बसंत कुमार, बाल कृष्ण आदि लोग मौजूद थे।