मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्दी होगा सुरु,दस एकड़ जमीन में हॉस्पिटल और आवासीय भवन के लिए पहली किस्त 20 करोड़ रुपये अवमुक्त

मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्दी होगा सुरु,दस एकड़ जमीन में हॉस्पिटल और आवासीय भवन  के लिए पहली किस्त 20 करोड़ रुपये अवमुक्त
शेयर करें !

कोटद्वार

कोटद्वार(दलीप कश्यप): वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के लिए विकास कार्यो को लेकर प्रयासरत रहते है। वन मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो इसके लिए लगातर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से हरक सिंह रावत ने लड़ झगड़कर कोटद्वार को मेडिकल कॉलेज की सौगात दे ही दी। जो सपना कोटद्वार की जनता कई वर्षों देखती आ रही थी वह मेडिकल कॉलेज का सपना मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने प्रयासों से साढ़े तीन सालों में ही पूरा कर दिखाया।
मंत्री हरक सिंह रावत ने आज मेडिकल कालेज की कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कार्पोरेशन के अधिकारियों और आर्किटेक्ट के साथ मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान वन मंत्री ने बताया कि 50करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में स्वीकृत किया है जिसमे से 20 करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था के खाते में डाल दिये गए हैं। जिसमे जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। आज कार्यदायी संस्था के साथ निरीक्षण किया गया हॉस्पिटल कंहा बनेगा एकेडमिक बिल्डिंग कंहा बनेगी, जिसका नक्शा बनकर तैयार हो चुका है।
कार्यदायी संस्था ब्रिज एंड रूफ कार्पोरेशन के डीजीएम बृजेश कुमार झा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का काम डेढ़ साल पहले मिल गया था लेकिन फण्ड रिलीज नही होने के कारण निर्माण सुरु नही कराया जा सका। अब 20 करोड़ रुपये की धनराशि दी गयी है। जिसमे आज मंत्री जी के साथ जगह का निरीक्षण किया गया। प्रथम चरण में 10 एकड़ जमीन में हॉस्पिटल और आवासीय भवन बनेंगे।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *