कैसी होगी किसानों की आय दोगुनी? सरकार से पूछा कास्तकारों ने
कोटद्वार
यूं तो बीजेपी की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रही है लेकिन विधानसभा कोटद्वार क्षेत्र का हाल देखें तो किसानों की आय दोगुनी करना एक सपने जैसा है। डॉ हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में गुलों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है लेकिन किसानों की बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है ऐसा ही मामला भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झंडी चौड़ पूर्वी से है जहां सिंचाई नहरो की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। किसान ट्यूबेल से पानी लाते तो हैं लेकिन खेतों की जगह पानी सड़को ओर लोगों के घरों में घुस रहा है जिस पर स्थानीय निवासी संजीव कुमार उर्फ संजू बाबा ने बताया कि इन सिंचाई नहरों का निर्माण लगभग 25 वर्ष पूर्व हो गया था जिसके बाद आज तक इस सिंचाई नहर की रखरखाव की ओर ध्यान नहीं दिया गया। यह सिंचाई नहर पूरी तरह से टूट चुकी है जहां किसानों की आए दुगनी करने की बात हो रही है वही धरातल में देखें तो किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। समाजसेवी सुरेश चन्द्र का कहना है की डॉ हरक सिंह रावत ने भाबर क्षेत्र में एक भी काम नहीं किया है अगर किया है तो सिर्फ भाबर वासियों को छलने का काम किया। गुलों की स्थिति झण्डी चौड़ पूर्वी में बेहद खराब है। एक भी पैसा विधायक निधि से इन पर खर्च नही हुआ है।
रिपोर्ट- योगेश चौहान