सफाई कर्मचारियों ने किया केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का घेराव
संपादक- दलीप कश्यप
कोटद्वार:-कोटद्वार से क्षेत्रीय विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के ऊपर संकट के काले बादल मंडराने सुरु हो गए है। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव मैं भाजपा प्रत्याशी के लिए कोटद्वार में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा आपको बताते चलें कि पूरे प्रदेश में सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं।
जिसमें आज सफाई कर्मचारियों ने देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले एकजुट होकर वन विश्राम गृह पनियाली पहुंचे जहां पर वन मंत्री हरक सिंह रावत कार्यक्रताओं की बैठक ले रहे थे, इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया घेराव करते हुए सफाई कर्मचारियों ने 12 सूत्रीय मांग पत्र कार्यवाही करने के लिए कैबिनेट मंत्री से कहा।
जिसमे सफाई कर्मचारियों को एक समान मानदेय और स्थाई नियुक्ति दी जाए सहित अन्य मांग पूरी की जाए। जिससे सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य का निर्वहन आसानी से कर सके।
लेकिन वही ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने सफाई कर्मचारियों के मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि आपकी मांगे नगर निगम के अंतर्गत आती हैं और आपके मांगों पर कार्यवाही नगर निगम को करनी चाहिए प्रदेश सरकार इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता यह मामला प्रदेश सरकार से हटकर है।
मंत्री के बयानों से सफाई कर्मचारी आग बबूला हो गए नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। साफ शब्दों में कहा जाए तो भाजपा के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में कोटद्वार विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के लिए जीत हांसिल करना नाकों तले चने चबाना बराबर है।