जल संस्थान की बेरुखी के चलते ग्रामीणों ने कार्यालय में कि तालाबंदी
धारचूला:- पेयजल संकट से जूझ रहे धारचूला के लोगों के द्वारा जल संस्थान कार्यालय में सभासद प्रेमा कुटियाल तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख होशियार खेल के नेतृत्व में सांकेतिक तालाबंदी की विभागीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं होने को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।
बता दे की बीते जुलाई को बादल फटने से पेयजल आपूर्ति ध्वस्त हो गई थी ।पांच माह बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस है
धारचूला की जनता आज भी पेयजल संकट से जूझ रही है।
धारचूला नगर के सभासद प्रेमा कुटियाल ने कहा कि आज हमारे द्वारा जल संस्थान में तालाबंदी कि गई है जब तक जल संस्थान द्वारा शिव मंदिर वार्ड में पानी सुचारू रूप से नहीं दिया जाता तब तक हमारे द्वारा ताला बंदी किया जाएगा ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख होशियार खैर ने कहा कि जहा सरकार स्वच्छ भारत सरकार का नारा दे रही है। वहीं धारचूला के जनता पेयजल संकट से जूझ रही है ।जिस कारण वह सोच के लिए नदियों में जा रही है जिससे स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ रही है