कांग्रेस का दावा 2022 में कांग्रेस की झोली में आएंगी 54 सीटे

कांग्रेस का दावा 2022 में कांग्रेस की झोली में आएंगी 54 सीटे
शेयर करें !

पौड़ी:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने मिलकर पौड़ी में प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसी भाजपा सरकार पर बेरोजगारी, किसान बिल और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर प्रीतम सिंह के साथ मिलकर जमकर बरसे और इस दौरान सड़कों पर जोरदार रोड शो भी निकाला लेकिन हैरत की बात ये रही है कोरोना गाइडलाइन का ख्याल कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कई कांग्रेसियो को बिल्कुल नही आया जबकि पूर्व में ही कांग्रेस उपाध्यक्ष और श्रीनगर के पूर्व विधायक गणेश गोदियाल पूर्व गढ़वाल लोक सभा प्रत्याशी मनीष खण्डूड़ी समेत 100 से अधिक कांग्रेसियो पर कोरोना गाइडलाइन का माखौल उड़ाने पर आपदा एक्ट पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है बावजूद इसके दोबारा से कोरोना गाइड लाइन का माखौल उड़ाया गया जिस पर प्रीतम सिंह से पूछे जाने पर प्रीतम सिंह भाजपा सरकार भी ही बरस पड़े बस अड्डे पर धरना देने के बाद प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्र्ष्टाचार चरम पर है प्रीतम सिंह ने कहा कि किसानों का ऋण माफ करने का दावा करने वाली सरकार किसानों के लिए ऐसा बिल लाई है जिससे किसान त्रस्त हैं वहां बेरोजगारी प्रदेश में चरम पर हैं।राज्य आर्थिक संकट से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों से सरकार को चुना था वे दावे आज भी हवा हवाई ही हैं प्रीतम सिंह ने दावा किया है कि 2022 में कांग्रेस करीब 54 सीट अपनी झोली में लाएगी और वर्तमान सरकार के हवा हवाई दावो को पूर्ण करेगी.

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *