पति के इलाज के लिए दर-दर भटक रही पत्नी
रिपोर्टर-योगेश चौहान
कोटद्वार। लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रिखणीखाल ब्लॉक की एक महिला मजदूरी कर पति का उपचार करा रही है, मगर इससे जीविकोपार्जन का संकट पैदा हो गया है। वह पति का इलाज कराए या बच्चों को पाले।
गांव पापड़ी सेरा के सोहन सिंह अपनी बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच जी रहे हैं। लगभग 12 सालो से इस बीमारी से जूझ रहे है। काफी इलाज करवाने के बाद हर जगह से निराशा ही हाथ लगी हैं। पत्नी ने अपने सारे गहने बेचकर अपने पति का इलाज करवाया। लाइलाज इस बीमारी के चलते सोहन सिंह के हाथ ओर पैरो ने काम करना बंद कर दिया है।
भाजपा के विधायक दलीप रावत के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस परिवार की सुध किसी ने नही ली। कोई भी राजनीति व्यक्ति या समाजसेवी संस्था इस परिवार की चौखट तक नही पहुंचा। नियति के आगे बेबस हो चुके सोहन सिंह की पत्नी का आज सरकार, ,सामाजिक संस्था व लोगों से अपने पति के इलाज की गुहार लगा रही है। इस समय सोहन सिंह राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है। कोटद्वार अस्पताल में इलाज न होने के चलते उन्हें एम्स के लिए रेफर किया गया है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते एम्बुलेंस के लिए पैसे नही जुटा पा रहे है। लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक दलीप रावत के कोटद्वार स्थित कार्यालय में जाकर पीड़ित परिवार ने अपने पति के लिए गुहार लगाई लेकिन उनके हाथ निराशा ही हाथ लगी। जिसके बाद लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत से संपर्क साधा गया ओर उन्हें आपबीती सुनाई। जिस पर उनके द्वारा बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ काला को मामले का संज्ञान दिलवाकर एम्स ऋषिकेश के 108 की सेवा देने को कही।
वहीं लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रबल दावेदार मानें जानी वाली रंजना रावत को भी सहायता की गुहार लगाई जा चुकी है। उनके द्वारा भी पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने को कहा।
सोहन सिंह की पत्नी मंजू देवी ने लोगों से अपने पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।
A/c – 4227012704
Uttrakhand Gramin Bank Rathuwadhab
IFSC – SBINoRRUTGB (o जीरो है)
खाता धारक का नाम- सोहन सिंह पुत्र केशर सिंह
गांव – पापड़ीसेरा, पोस्ट आफिस- नोदनु
ब्लॉक रिखणीखाल, लैंसडौन
रिपोर्ट-योगेश चौहान
www.samachar27.com