क्यों जताना पड़ा पुलिस का आभार,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।


Read Time:1 Minute, 10 Second
श्रीनगर:-श्रीनगर पुलिस को गश्त के दौरान एक युवती श्रीनगर में अकेले घुमते हुये दिखाई दी। जिसमे पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से युवती को महिला हेल्प डेस्क थाना श्रीनगर में लाया गया जहाँ पूछने पर युवती पुलिस को पहले गुमराह करती रही तत्पश्चात गहनता से पूछताछ करने पर युवती ने अपना नाम कशिश पुत्री सन्तोष, निवासी मणी चौरास थाना कीर्तिनगर जनपद टिहरी गढवाल बताया साथ ही बताया की उसकी अपने भाई से मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था जिस कारण वह घर से बिना बताये निकल गयी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा युवती द्बारा बताये गये मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर परिजनों को थाने बुलाकर युवती के सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस दौरान युवती के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।