कंहा किया है फुटबॉल मैच का आयोजन,जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
कोटद्वार:- युवाओ में देश का नाम रोशन करने की ललक इस कदर है कि वह कोई भी प्लेट फॉर्म नही छोड़ते। मिनी स्टेडियम मोटाढाँक में कण्वनगरी फुटबॉल लीग मैच का आयोजन किया गया है। जिसमे बतौर मुख्यातिथि पूर्व राज्य मंत्री जसबीर राणा द्वारा फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया गया। यह मैच पांच दिनों तक चलेगा।
खेल प्रारम्भ होने से पूर्व आयोजक मण्डल द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा का खिलाडियों से परिचय करवाने के बाद मुख्य अतिथि द्वारा खेल की शुरुवात करवायी ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि आयोजक मण्डल लगातार इस प्रकार के आयोजन कर स्थानीय युवाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर प्लेट फार्म उप्लब्ध करा रहा जो कि सराहनीय प्रयास है। इस दौरान खिलाड़ियों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
द्वितीय सत्र में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पन्त द्वारा खेल का शुभारम्भ खिलाड़ियों के परिचय के साथ किया ।
खेल के प्रथम सत्र में कोटद्वार अंडर 17 एवँ कोटद्वार अंडर 18के खेल में अंडर 18 ने 5 गोल दागकर जीत हासिल की,द्वितीय सत्र का खेल अंडर 18एवम् अंडर 25 के बीच खेला गया जिसमे अंडर 25 ने दो गोल कर मैच जीता। इस अवसर पर देवेन्द्र भट्ट,तरुण ईस्टवाल,सिधार्थ उनियाल,अरुण गुसाईं,साहिल रावत मुख्य रूप से उपस्थित थे ।