जल संस्थान ने दी राहत अब नहीं सूखेंगे हलक।

जल संस्थान ने दी राहत अब नहीं सूखेंगे हलक।
शेयर करें !

कोटद्वार:–कोटद्वार के स्नेह क्षेत्र और भाबर क्षेत्र में लगातार बढ़ती पेयजल समस्या से उभरने के लिए जल संस्थान कोटद्वार के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा के प्रयासों से कोटद्वार में 6 नलकूप तैयार होने जा रहे है। जिससे कोटद्वार को जल्दी ही पेयजल संकट से निजात मिलने जा रही है।

 

जिसके लिए अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का आभार जताते हुए कहा कि मैने बीते वर्ष अगस्त माह में कोटद्वार जल संस्थान का कार्यभार संभाला तो मुझे स्नेह और भाबर क्षेत्र में पेयजल की भारी किल्लत देखने को मिली जिसके संदर्भ में मैने बढ़ती पेयजल समस्या से विधानसभा अध्यक्ष के अवगत कराया।

जिसके बाद मैने और विधानसभा अध्यक्ष ने पेयजल सचिव से बात की जिसमें ऋतु खंडूरी के सहयोग और मेरे प्रयासों से कोटद्वार को 6 ट्यूबेल की सौगात मिली जिसमें चार ट्यूबल कुंभीचौड़,श्रीरामपुर, लूथापुर ओर देवरामपुर की बोरिंग हो चुकी है और नवंबर तक कंप्लीट हो जाएंगे और कण्वआश्रम, मवाकोट कोटला के ट्यूबल मार्च तक कंप्लीट हो जाएंगे। इन ट्यूबलों के बनने से कोटद्वार को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *