विधानसभा उपाध्यक्ष ने खोला अधिकारियों के ख़िलाफ मोर्चा, अंग्रेजी हुकूमत से की तुलना
देहरादून:-उत्तराखंड में अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के मामले लगातार सामने आते हैं लेकिन इस बार ताजा प्रकरण अल्मोड़ा जिले से जुड़ा हुआ है. दरअसल अल्मोड़ा से विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जिले के डीएम भदोरिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष का आरोप है कि डीएम संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति का सम्मान नहीं कर रहे हैं विधानसभा उपाध्यक्ष में अंग्रेजी हुकूमत का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेज तो चले गए हैं लेकिन लेकर अंग्रेजी हुकूमत की तरह तानाशाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा..
इसके अलावा विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान विकास योजनाओं के शिलापट्ट को लेकर भी नाराज़ हैं. रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि जिन विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों में उन्हें मौजूद होना चाहिए उन विकास कार्यों के लोकार्पण करने के लिए अधिकारी उन्हें बता भी नहीं रहे यहां तक कि शिलापट्ट पर भी केवल अधिकारियों के नाम भी चस्पा हुए. यह एक परंपरा भी है कि जिन विकास कार्यों का लोकार्पण होगा विकास कार्यों में स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में ही कार्यक्रम होगा लेकिन अल्मोड़ा में दो अधिकारियों ने सारी हदें ही पार कर दी विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को इस तरीके से नजरअंदाज किया जा रहा है कि उन्हें लोकार्पण कार्यक्रम में तक नहीं बुलाया जा रहा है।