उत्तराखंड पुलिस ने QDA सिस्टम किया स्थापित

उत्तराखंड पुलिस ने QDA सिस्टम किया स्थापित
शेयर करें !

हरिद्वार: प्रदेश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं और बड़े हादसों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने नई पहल की है। देश भर में पहली बार उत्तराखंड पुलिस ने अपना क्यूडीए सिस्टम स्थापित किया है जिसके तहत किसी भी घटनास्थल की लाईव वीडियो और ऑडियो भेजी जा सकेंगी। पहाड़ों पर बड़े हादसों और प्राकृतिक आपदाओं के समय जब संचार के तमाम माध्यम खत्म हो जाते हैं ऐसे में यह क्विक डिप्लॉयबल एंटीना सीधे सेटेलाईट से जुड़ कर कहीं भी संचार स्थापित कर सकेगा जिससे समय रहते कार्रवाई हो सकेगी। डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत इस QDA सॉफ्टवेयर सिस्टम की खरीद की गई है। करीब 100 किलो की इस डिवाईस को हेलीकॉप्टर की मदद से प्रदेश भर में कहीं भी भेजा जा सकेगा। पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड ऐसी पहल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

एसडीआरएफ ने इसका संचालन करना शुरू भी कर दिया है। इस डिवाईस का प्रयोग पुलिस ट्रेनिंग के लिए भी किया जा सकता है। हरिद्वार पहुंचे एसडीआरएफ प्रभारी और कुम्भ मेला पुलिस आईजी संजय गुंज्याल ने यह जानकारी दी।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *