अवैध तरीके से शराब बेचने पर दो गिरफ्तार।
कोटद्वार:-अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसमे जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार कोटद्वार के आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान अवैध शराब के परिवहन एवं रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्य तथा कौड़िया चेक पोस्ट पर रोड चेकिंग की गई और साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर सिंबलचौड, दुर्गापुरी, खूनीबढ़ ,कौड़िया ,गाड़ीघाट मे संदिग्ध स्थानों में दबिश दी गई दबिश के दौरान अभियुक्त संदीप पाल पुत्र हर्षरूप पाल को सिंबलचौड स्थित दुकान से 68 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा अभियुक्त लेखराज पुत्र भोपाल सिंह को बीएल रोड खूनीबढ़ से 53 पव्वै अंग्रेजी शराब के बरामद किए गए। कुल 121 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है, तथा भविष्य में भी अवैध मदिरा के परिवहन एवं रोकथाम हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्य जारी रहेगा। आबकारी विभाग क्षेत्र-२ कोटद्वार दबिश टीम में आनंद सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक, आशीष नेगी प्रधान आबकारी सिपाही,अमित नेगी, संगीता,शशिकांत गुसाईं,प्रमोद कुमार,मोहित पवार सामिल रहे।