आईपीएल मैच की सट्टेबाजी में 25 लाख रुपये के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार
देहरादून: देहरादून के बैंड बाज़ार खुड़बुड़ा में घर पर चल रही आईपीएल सट्टेबाजी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी भागने के क़ाबयाब रहा। पुलिस ने मौक़े से 25 लाख से अधिक की नगदी सहित सट्टा लगाने का अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपी अजय असवाल के घर पर सट्टेबाजी का खेल चल रहा था, जयसवाल पहले भी सट्टेबाजी व जुआ खिलाने के आरोप में जेल जा चुका है।
पुलिस ने जब छापेमारी की तब चार लोग घर में बैठे हुए थे और ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। बताते चलें की हाल ही में एसटीएफ द्धारा भी आईपीएल सट्टेबाजी में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। यानी की साफ है जैसे ही आईपीएल शुरू होते हैं तो सट्टेबाज भी सक्रीय हो जाते हैं, हालांकि पुलिस का कहना है की उनकी सट्टेबाजों पर पूरी नज़र है।
मामले पर डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया की आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा लगाने का काम करते थे, पुलिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर आगे काम कर रही है।