विधायक और सिंचाई विभाग के खिलाफ ठेकेदारों में भारी आक्रोश।
दुगड्डा–यमकेश्वर विधानसभा के ठेकेदारों में स्थानीय विधायक और सिंचाई विभाग के खिलाफ भारी रोष देखा जा रहा है। जिसमें आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में ठेकेदारों ने सिंचाई विभाग दुगड्डा के कार्यालय में एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने स्थानीय विधायक और सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा स्थानीय और छोटे ठेकेदारों को बेरोजगार कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के साथ मिलकर विधायक के द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाखों रुपए के काम दिए जा रहे है ओर छोटे ठेकेदार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है।
हमारी मांग है कि बड़ी निविदाओं को छोटा किया जाए और पांच लाख रुपए तक के काम छोटे ठेकेदारों को दिया जाए अगर जल्दी ही सिंचाई विभाग और विधायक के द्वारा छोटे ठेकेदारों के उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो मजबूरन ठेकेदारों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पुलिस ग्राम सुरक्षा समिति के साथ मिलकर साइबर अपराध पर कर रही जन जागरूकता गोष्ठी।
प्रदर्शनकारियों में विनोद डबराल (जिलाध्यक्ष कांग्रेस कोटद्वार),राजीव जखमोला,राजेंद्र बडोला, सुमन चंद सिंह,शिरोमणि केस्टवाल,यशपाल सिंह,कोमल सिंह,राकेश सिंह,प्रमोद सिंह,सुरेंद्र पोखरियाल सहित इत्यादि ठेकेदार मौजूद रहे।