ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर छुड़ाया दो प्रधानों को।

ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर छुड़ाया दो प्रधानों को।
शेयर करें !

खानपुर ग्राम पंचायत की भूमि के विवाद को लेकर चल रही बैठक में विवाद बढ़ने की आशंका को टालने के लिए पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के प्रमुखों को थाने ले जाने लगी तो ग्रामीण भड़क उठे । उन्होंने पुलिस पर हमला कर प्रधानों को छुड़ा लिया । इस दौरान हाथापाई और पथराव भी हुआ जिसमें पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । पुलिस टीम की सूचना पर तीन थानों की फोर्स के साथ एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और हालात पर नियंत्रण हासिल किया । इस मामले में दोनों दोनों प्रधानों समेत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । खानपुर थाना क्षेत्र के माडाबेला और शेरपुर बेला गांव पहले संयुक्त ग्राम पंचायत हुआ करते थी । परिसीमन होने के बाद इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले माडा बेला और शेरपुर बेला गांव को अलग – अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया । अब ग्राम समाज की लगभग डेढ़ सौ बीघा भूमि को लेकर दोनों गांव के ग्रामीणों में काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है । पुलिस इस विवाद में पहले शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई भी कर चुकी है । साथ ही एसडीएम लक्सर ने टीम का गठन कर भूमि की पैमाइश भी कराई । यह भूमि उत्तराखंड के क्षेत्र में ही यूपी सीमा के पास स्थित है । बुधवार तड़के शेरपुर बेला गांव में ग्राम प्रधानपति सुखदेव की बैठक पर शेरपुर बेला और माडाबेला गांव के प्रधान सोहनवीर की अगुवाई में बैठक चल रही थी ।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *