धुराताल के ग्रामीण कर रहे है भारत सरकार की इस योजना का विरोध।
कोटद्वार:- जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल हर घर नल योजना को पंहुचाने के लिए जल निगम भ्रषक प्रयास कर रहा है तो वहीं दुगड़डा ब्लॉक के धुराताल गांव के ग्रामीण इस योजना का पुरजोर विरोध कर रहे है और इस भारत सरकार की योजना से लाभान्वित नही होना चाहते है।
जल जीवन मिशन के फायदे बताने के लिए आज जल निगम की टीम धुराताल गांव पंहुची और ग्रामीणों के साथ बैठक कर योजना का लाभ लेने के लिए कहा तो वहीं बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने इस योजना का लाभ लेने से मना कर दिया ग्रामीणों का कहना है की हमारे गांव में प्राकृतिक श्रोत और प्रयाप्त पानी है हमे जल जीवन मिशन योजना का लाभ नही चाहिए क्योंकि इस गांव में 40 लोगो की लगभग आबादी है जिनके लिए जीवन यापन करने के लिए गांव में ही प्रयाप्त पानी है और हमे हर घर नल नही चाहिए जिसके लिए ग्रामवासी कई बार संबंधित अधिकारियों को कह चुके है लेकिन हम ग्रामीणों के ऊपर योजना का लाभ लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
इस दौरान धुराताल के ग्राम प्रधान सरदार सिंह नेगी ने बताया की गांव वाले पहले भी लिख के से चुके है की उन्हें यह योजना नही चाहिए। यह योजना उन गांवों को दीजिए जहां पानी की किल्लत है। धुराताल गांव में प्राकृतिक स्रोत से पानी मिल जाता है। यह ग्रामीण प्राकृतिक स्रोत का संरक्षण और रखरखाव अच्छी तरह से करते है जिससे यहां पानी की किल्लत नही होती है। इसलिए ग्रामवासी इस योजना का लाभ नही लेना चाहते है।
वहीं जल निगम के सहायक अभियंता अनिल शर्मा ने बताया की हर घर जल हर घर नल भारत सरकार की योजना है और इस योजना के लिए गांव वालो को बताया लेकिन उन्होंने लिखित में दे दिया है की उन्हें इस योजना का लाभ नही चाहिए इस संदर्भ में उचाचाधिकारियो को अवगत करा दिया जायेगा।