सड़क की उम्मीद लगाए बैठे हैं ग्रामीण
चमोली:- जोशीमठ ब्लॉक के गाँव तिरोशी गाँव आज भी सडक ,स्वास्थ्य बिजली पानी की आस देख रहा है कि कब सडक मिलेगी।भले ही उत्तराखंड को बने बीस साल ओर आजादी के 73 साल हो गये हो। लेकिन चमोली जिले के कई गांव ऐसे है जो मूलभूत सुविधाओं से आज भी बंचित है। उनमें से एक
ग्राम सभा तिरोशी गाँव मे आज भी वहां के लोगो को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एक गर्ववती महिला को गाँव वालों ने अपने कंधे से डंडी काठी के सहारे से हॉस्पिटल की राह दिखाई ।
गाँव वालों का कहना है कि बड़ी दुःखद व शर्मनाक कर देने वाली घटना है.की वर्तमान की सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए गांव गांव मे जाकर वोट तो मांगने चले आते है.लेकिन इन गांव की कोई सुध नही ले पाते है.।
ऐसे मैं रोड तो छोर्ड दो इस गाँव का पैदल रास्ता भी नहीं है लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बाजार हो या अस्पताल इसी टेडे मेडे रास्तों से गुजरते है आपने तस्वीरों में देख लिया होगा। भले ही सरकार कितने दावे कर दे विकास के ।लेकिन तस्वीरे कुछ ओर बया करती हैं।