सुखरो नदी पर स्थित पुल पर इस दिन से होगी वाहनों की आवाजाही सुरु।
कोटद्वार:- लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अंतर्गत कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाला सुखरो नदी पर स्थित पुल को जर्जर हुए एक माह का समय बीत चुका है। लेकिन अभी कोटद्वार और भाबर की जनता को कुछ दिनों का इंतजार और करना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुल का मरम्मत कार्य जारी है। बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पुल का मरम्मत कार्य पूर्ण नहीं हो सका। अभी भी दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण पुल के मरम्मत कार्य में रुकावट आ गई। जिसमें अभी कोटद्वार और भाबर की जनता को लगभग दीपावली तक का इंतजार करना पड़ सकता है। लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि पुल के मरम्मत कार्य के दौरान बारिश नहीं हुई और नदी का जलस्तर नहीं बढ़ा तो दिवाली के आसपास पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।