खनन माफिया के द्वारा वन विभाग के साथ छीनाझपटी कर आरबीएम से भरा ट्रैक्टर छुड़ाना पड़ेगा महंगा।
कोटद्वार :- लैंसडोन वन प्रभाग अवैध खनन के ऊपर सख्त रुख अपना रहा है। डीएफओ दिनकर तिवारी और रेंजर अजय ध्यानी अवैध खनन में संलिप्त किसी भी बड़े से बड़े खनन माफिया पर कार्यवाही करने में नहीं कतरा रहे है।
लालढांग रेंज के अंतर्गत तैलीश्रोत में खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहा था। वन विभाग की टीम जैसे ही मौके पर पंहुची तो ट्रैक्टर आरबीएम लेकर जंगल में भाग गया। वन कर्मियों में आरबीएम से भरे ट्रैक्टर को जंगल में घेर लिया था इसी दौरान ट्रैक्टर का मालिक जो कांग्रेस पार्टी का नेता भी है जिसने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को वन कर्मियों से छीना झपटी कर छुड़ा ले गया।
लालढांग रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की अवैध खनन में संलिप्त ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए वन दरोगा राम नाथ वन आरक्षी मनोज,पंकज मौके पंहुचे तो वन विभाग की टीम को देखकर ट्रैक्टर आरबीएम लेकर जंगल में भाग गया और टीम भी ट्रैक्टर का पीछा करते हुए ट्रैक्टर को दबोच लिया इसी दौरान ट्रैक्टर का मालिक विजय पाल मेहरा भी पहुंच गया और वन कर्मियों के साथ अभद्रता दिखाते हुए ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास करने लगा। जिसमे वन कर्मियों ने ट्रैक्टर को काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर मालिक विजयपाल मेहरा ने वन कर्मियो के साथ छीना झपटी कर आरबीएम को जंगल में पलट कर ट्रैक्टर को छुड़ा ले गया। जिसमे वन कर्मियो ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी जिसमे वन विभाग ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।