आखिरकार कैद हुआ आदमखोर गुलदार।
पौड़ी:–रिखणीखाल क्षेत्र के क्वाटामला गांव में 19 अगस्त को 5 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था इसे देखते हुए क्षेत्र में वन विभाग की टीम लगातार रात्रि गश्त भी करती दिखाई दे रही थी वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की ओर से 4 पिंजरे और 14 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे । जिसके चलते आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में गुलदार आज सुबह 6:00 कैद हो गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इसी क्षेत्र में एक और गुलदार दिखाई दे रहा है जब यह गुलदार पकड़ा गय उसके आसपास एक और मादा गुलदार दिखाई दी थी। जिसे अब ग्रामीण और भी घबराए हुए हैं। गढ़वाल डीएफओ अनिरुद्ध स्वप्निल ने बताया कि उनकी टीम लगातार 19 अगस्त से गुलदार को पकड़ने व गुलदार को ट्रैप करने के लिए कार्य कर रही थी आखिरकार गुलदार पिंजरे में कैद हो गया है जिसे प्रशिक्षण के लिए दुगड्डा रेंज लाया गया है इसके बाद गुलदार का प्रशिक्षण किया जाएगा कि यह वही गुलदार है जिसने 19 अगस्त को 5 वर्षीय बच्चे को अपना निवाला बनाया था। गढ़वाल डीएफओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है जिस कारण उनकी टीम क्षेत्र में अभी भी गश्त कर रही है