उस्ताद की गुमसुदगी को रिपोर्ट लिखवाने वाला हेल्पर गिरफ्तार।

उस्ताद की गुमसुदगी को रिपोर्ट लिखवाने वाला हेल्पर गिरफ्तार।
शेयर करें !

उत्तरकाशी:- मिठाई की दुकान में काम करने वाले कारीगर (उस्ताद) को भागीरथी नदी में गिराने वाले हेल्पर के विरुद्ध पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर दिया गया है।
भागीरथी नदी में गिराने की घटना पुलिस की ओर से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। वहीं भागीरथी नदी में गिरे कारीगर की तलाश में राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और पुलिस जुटी हुई है। खास बात यह है कि शातिर आरोपित हेल्पर स्वीट शाप मालिक के साथ गुमशुदगी लिखवाने के लिए भी कोतवाली में पहुंचा था
गत 31 जुलाई को शिवराज गुसाईं निवासी लदाड़ी ने अपनी दुकान के हेल्पर महादेव नौटियाल निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी के साथ कोतवाली में पहुंच कर एक गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दुकान विश्‍वनाथ स्वीट शाप पर काम करने वाला कारीगर सोबन सिंह पंवार (42 वर्ष) निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढ़वाल लापता है। पुलिस ने खोजबीन करनी शुरू की तथा शहर में लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को खंगाला। केदारघाट के निकट लगे सीसीटीवी में पुलिस देखा कि 30 जुलाई की रात्रि को स्वीट शाप के कारीगर सोबन सिंह पंवार को होटल में ही काम करने वाले हेल्पर महादेव नौटियाल ने धक्का मारकर नदी में फेंका।
31 जुलाई की रात्रि पुलिस ने महादेव नौटियाल पुत्र गोविंद राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि स्वीट शाप में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार उसे डांटता रहता था। टार्चर करता था और अपना आर्डर चलाता था। जिस कारण से उसके मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था।
आरोपी महादेव नौटियाल ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की रात को उसने कारीगर के साथ मिलकर शराब पी। उसके बाद कारीगर को केदारघाट पर ले गया और बातों में उलझाया। भागीरथी नदी किनारे रेलिंग से जब सोबन सिंह भी मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगा मौका पाकर उसने सोबन सिंह पंवार को नदी में गिरा दिया।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *