आनन्द वन के खुलने के मौके पर राज्यपाल ने की सिरकत
देहरादून: पर्यटकों के लिए झाझरा वन रेंज परिसर में उत्तराखण्ड सिटी फॉरेस्ट ‘आनन्द वन’ को आज आमजन के लिए खोल दिया गया है। इस मोके पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी शिरकत की और आनंद वन की प्रंशंसा व्यक्त की। आपको बता दें कि झाझरा में विकसित किये गये इस सिटी फारेस्ट में उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रजातियों की जीव-जन्तुओं एवं प्राकृतिक दृश्यों को प्रतिकृतियों के माध्यम से दिखाया गया। वहीं प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि जो यह आनंद वन है इसमें कोई आर्टिफिशलिटी नहीं रखी गई है कोशिश की गई है कि नेचर के स्वरूप को ज्यों का त्यों बना के रखा जाए। इसके साथ ही जयराज ने कहा कि इस आनंद में प्रकृति अध्यात्म और ज्ञान का समागम है और इसमें लोग आकर के आंनद उठा सकते है । और सिटी फॉरेस्ट आनंदवन में ज्ञान का भंडार है आने वाली पीढ़ी और स्कूली छात्र छात्राओं के लिए हमारे वाइल्ड लाइफ के बारे में ओर तमाम तरह के जो पेड पोेधे जड़ी बूटी के बारे में समझाया गया है । इसके साथ ही जयराज ने बताया कि इस आनंद वन में साइकिलिंग की व्यवस्था है नक्षत्र वाटिका है नवग्रह वाटिका है इसके अलावा लोग अपने परिजनों की याद में भी पोधा लगा सकते है ।कई चीजों का समागम इस सिटी फॉरेस्ट आंनद वन में जो पर्यटकों को लुभाएगा।