पूर्व विधायक को पुलिस ने कृषि मंडी में जाने से रोका।
सितारगंज: सितारगंज में किसानों की धान तोल शुरू कराने को लेकर बीते दिन पूर्व विधायक नारायण पाल ने प्रशासन को आमरण अनशन की चेतावनी दी थी इसके बाद आज किसानों की धान की फसल की तोल को लेकर पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ कृषि मंडी के अंदर पहुंचने की कोशिश की लेकिन पुलिस प्रशासन ने पूर्व विधायक को कृषि मंडी ले जाने से रोक दिया। साथ ही पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाया गया।
बता देगी पूर्व विधायक नारायण पाल ने बीते शनिवार को वरिष्ठ विपणन अधिकारी कार्यालय के सामने किसानों के साथ क्रमिक अनशन किया था जिसमें पूर्व विधायक ने धान की तुलना होने पर सोमवार को कृषि मंडी में किसानों के समर्थन में आमरण अनशन की प्रशासन को चेतावनी दी थी जिसको लेकर सुबह से ही मंडी के मुख्य गेट पर पुलिस फोर्स जमा हो गया जिसके बाद पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कृषि मंडी में जाने का कोशिश की लेकिन प्रशासन ने पूर्व विधायक को कृषि मंडी में नहीं जाने दिया साथ ही पूर्व विधायक नागपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए।
वही उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक नारायणपाल से वार्ता की और साथ ही कहा कि शनिवार को किन्हीं कारणों से तोल गई थी जिस के संबंध में संबंधित विभाग को अवगत करा दिया गया है। तोल के समय और अगर तोल के संबंध में किसी को भी कोई शिकायत है।तो शिकायत कर सकते हैं जिस पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी साथ ही कहा कि मंडी में ई नाम की लैब खोली गई है जिसमें किसान अपने धान की जांच करा सकते हैं।