आबकारी विभाग ने दी दबिस।
कोटद्वार:- अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग सख्त रुख अपना रहा है। आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान अवैध शराब की बिक्री को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहे है जिसमे आज आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने मोटाढांक के शिवराजपुर में कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर टीम के साथ दबिस दी।
आबकारी विभाग को देखकर कच्ची शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि दबिस में किसी तरह की कोई कच्ची शराब बरामद नही हुई।वहीं आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने कच्ची शराब बेचने वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को बर्दास्त नही किया जायेगा अगर कोई भी कच्ची शराब में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कच्ची शराब बेचने के मामले में शराब तस्कर भौंदी और सूरज को पहले भी पकड़ा जा चुका है। आज भौंदी,सूरज, सीमा,बबलू और सोमी के घर पर दबिस दी गई लेकिन किसी तरह की कोई अवैध शराब बरामद नही हुई। आबकारी निरीक्षक आनन्द सिंह चौहान ने बताया की अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान हमेशा जारी रहेगा।