बेरोजगार युवाओं पर मंडराता रोजगार का संकट,व्यवसाय कर किस्मत आजमाने को मजबूर।
कोटद्वार:- कोरोना काल में जंहा एक बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही वंही रोजगार छूटने वालो की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। सरकार के द्वारा रोजगारपरक जुमलों से तंग आकर मजबूरी में बेरोजगार व्यवसाय की और जा रहे हैं।
कोटद्वार के कुछ बेरोजगार युवकों ने सामूहिक रूप से एक होटल रेस्तराँ का भाबर क्षेत्र के दुर्गापुरी में प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसका शुभारम्भ पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने फीता काटकर किया ।
इस मौके पर राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि जिस तरह से डबल इंजन सरकार ने प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था लेकिन सरकार का रोजगार का वायदा मात्र एक जुमला बन कर रह गया।क्योंकि सरकार देश की सम्म्पतीयों को बेच रही है। जिस कारण रोजगार के साधन खत्म हो रहें हैं। एसे में युवा सरकार से रोजगार की उम्मीद छोड दें व अपने पैरों पर खुद खड़ा होने का प्रयास करें।
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,देवेन्द्र भट्ट,राकेश शर्मा,अतुल नेगी,हर्ष,मुकुल,हिमांशु,सहित सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।