तहसीलदार पर वसूली का आरोप
लक्सर: लक्सर तहसीलदार सुशीला कोठियाल एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। इसी हफ्ते लक्सर के अधिवक्ताओं ने सुशीला कोठियाल की शिकायत उप जिलाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री व देश के प्रधानमंत्री तक की है। मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ की तहसीलदार महोदया ने रेत,बजरी के दुकानदारों से दबाव बनाकर ₹70000 वसूलने एक घटना को अंजाम दे डाला। घटना की शिकायत दुकानदारों ने लक्सर उप जिलाधिकारी से की है।
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि लक्सर तहसीलदार हमारी दुकान पर आई और हमारी दुकानों के सामने पड़े बजरी व रेत की वीडियो बनाने लगी। हमारे द्वारा कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय आ जाओ।जब दुकानदार तहसीलदार के कार्यालय पहुंचे तो वहां पहले से ही खड़े उनके कर्मचारियों ने कहा कि तुम लोग मैडम को पैतीस पैतीस हजार रुपये दे दो तो तुम्हारा कुछ नहीं होगा और मामला यही रफा-दफा कर दिया जाएगा।
इस मामले में लक्सर के उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से बात की उन्होंने कहा के व्यापार मंडल के माध्यम से मामला संज्ञान में आ गया है कुछ लोगों द्वारा शपथ पत्र लगाकर लक्सर तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की गई है मामले की जांच बहुत ही गहनता से की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुरूप ही कार्रवाई की जाएगी।