महिला की संदिग्ध मौत, अस्पताल लगाया लापरवाही का आरोप
दिनेशपुर: दिनेशपुर थाना अंतर्गत काली नगर गांव की एक महिला पेट दर्द को लेकर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पँहुची महिला की इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ गई I आनन-फानन में विवाहिता को अस्पताल से रेफर कर दिया गया I बाद में महिला को नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया,,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया I
इससे गुस्साए मृतिका के परिजनों ने स्वर्गीय पुलिंग कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी I जिसके बाद पुलिस ने सब को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया Iउद्धव पाड़ा कालीनगर निवासी शेखर गाइन की पत्नी पूजा गाइन (25) को पेट दर्द की शिकायत होने पर बुधवार को दिन में परिजन उसे नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए I परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक ने पूजा को 2 इंजेक्शन लगाए जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई I आनन-फानन में उसे डिस्चार्ज कर दिया गया I जिसके बाद परिजन उसे लेकर नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने पूजा को मृत घोषित कर दिया I
घटना से गुस्साए मृतिका के पिता रविंद्र नाथ मंडल निवासी जगदीशपुर ने देर शाम को थाने में तहरीर देकर अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया I जिसके बाद थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल पुलिस कर्मियों के गांव पहुंचे और पंचनामा भरने के बाद सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I
इस बारे में थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल एवं स्वर्गीय पुलिन कुमार विश्वास प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनेशपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।