आवारा पशुओं से मिलेगी निजात,गौ सदन की होगी स्थापना
काशीपुर: काशीपुर के रहने वाले लोगों को जल्द ही आवारा पशुओं से निजात मिलने वाली है। नगर निगम के द्वारा इसके लिए पहल करते हुए जल्द ही गौ सदन की स्थापना की जाएगी। नगर निगम के द्वारा शुरू की जाने वाली इस पहल के बाद हो सकता है कि अब शहर में आवारा पशु घूमते हुए न दिखाई दे।
दरअसल शहर की सड़कों तथा बाजारों में आवारा गाय तथा बैल अक्सर राहगीरों के लिए दिक्कत खड़ी कर देते हैं। यह आवारा गाय तथा सांड सब्जी मंडी तथा फल मंडी समेत मुख्य बाजार में सब्जी वालों का फल वालों और अन्य दुकानदारों की दुकानों के आगे रखे सामान को खा जाते हैं तो वही दूसरी तरफ सामान तहस-नहस कर देते हैं। जिससे फल तथा सब्जियों को तो नुकसान पहुंचता ही है वही बाजारों तथा शहर की सड़कों पर निकलने वाले राहगीरों की जान पर भी बन आती है। जब इस बारे में नगर निगम की महापौर ऊषा चौधरी से मालूमात की गई तो सर्वप्रथम उन्होंने आवारा गाय, आवारा पशुओं की हालत पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा इस तरफ़ प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत गौ सदन का टेंडर आमंत्रित हो चुका है और बहुत जल्द ही यह अस्तित्व में आ जाएगा उसके बाद आवारा गाय तथा आवारा पशुओं को पकड़ा जाएगा और उन्हें गौ-सदन में रखा जाएगा तथा जितने दिन भी आवारा गाय और आवारा पशु गौ सदन में रखे जाएंगे उसके मालिक से इतने दिन का खर्चा लेकर आवारा गाय तथा आवारा पशु उन्हें वापस कर दिए जाएंगे। उन्होंने साफ साफ शब्दों में पशुपालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके खिलाफ जल्द ही दंडात्मक कार्यवाही होने वाली है जिससे कि वह अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा ना छोड़े।