सिद्धबली मेला समिति के सदस्यो ने परिवहन कर अधिकारी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप।

सिद्धबली मेला समिति के सदस्यो ने परिवहन कर अधिकारी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप।
शेयर करें !

कोटद्वार:–कोटद्वार में आज कौड़ियां चेकपोस्ट पर परिवहन विभाग के कर्मचारी हरीश सती के खिलाफ आम जनता ने आक्रोश जाहिर किया। दरअसल परिवहन विभाग के कर्मचारी पर आरोप लगे है की सिद्धबली मंदिर की शोभायात्रा के लिए आने वाले आवश्यक वाहनों को परिवहन विभाग की चेकपोस्ट पर रोका गया और उनसे पैसे की डिमांड की गई और पैसे न देने पर गाड़ी को काफी देर तक खड़ा कर लिया गया, और बाद में चालान कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया गया। जिस कारण शोभायात्रा में होने वाली तैयारियों को भी काफी देर रोकना पड़ा। पैसे मांगने की बात सुनकर महोत्सव समिति के सदस्य सुमन कोटनाला और विवेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे और परिवहन विभाग के अधिकारी को ड्राइवर से अवैध वसूली करने के मामले में फटकार लगाई वहीं कुछ देर सिद्धबली मंदिर के महंत दिलीप रावत ने सिद्धबली महोत्सव की शोभायात्रा में हो रही देरी को लेकर जब टीटीओ हरीश सती से फोन पर बात करनी चाही तो उन्होंने लैंसडोन के विधायक व महंत दलीप रावत को चेक पोस्ट में आने को कहा जिसके बाद महंत दलीप रावत चेकपोस्ट कोडिया पंहुचे टीटीओ हरीश सती के इस बर्ताव के लिए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की यदि महोत्सव में आने वाली आवश्यक सेवा की गाड़ियों में कोई दिक्कत थी तो समिति से बात करके उसका समाधान निकालना चाहिए था लेकिन इस तरह गाडियां रोकने से मेले के कई कार्य प्रभावित हो रहे है।वही परिवहन विभाग के कर्मचारियों के इस बर्ताव को देखते हुए आम जनता भी मौके पर पहुंच गई और परिवहन कार्यालय कोटद्वार के खिलाफ सभी ने आक्रोश व्यक्त किया।

आपको बता दें की कोटद्वार परिवहन कार्यालय के कर्मचारी हरीश सती के खिलाफ पहले भी CM पोर्टल पर शिकायत की गई है। ऐसे में इस तरह के कर्मचारियों के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही होना आवश्यक है। वही इस मामले में ARTO कोटद्वार निखिल शर्मा ने बताया की ये चालान से जुड़ा मामला है, जो भी आरोप लगे है उनकी जांच की जाएगी। साथ ही बताया की हरीश सती की तैनाती सचल दल में की गई है लेकिन वाहन उपलब्ध न होने के कारण उन्हें कौड़ियां चेकपोस्ट पर तैनात किया गया है।

शेयर करें !

Dalip Kashyap

Editor in chief : Dalip kashyap ,Contact number : 9927389098, , Email : [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *